
सड़क दुर्घटना में 3 घायल दूसरे बाइक पर सवार लोग हुए फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 15, 2024
- 499 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--प्राप्त खबरो के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गावती बाजार के ऊपर मुख्य रोड पर बाइक से जा रहे तीन लोग 12 बजे दिन में घायल हो गए। सरकारी एंबुलेंस से तीनों घायलों को दुर्गावती के स्वास्थ्य कर पहुंचाया गया। तीनों घायल मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। घायलो में परवेज खान शकीरा बेगम, कुरैशा बेगम तीनो बम्हौर थाना मोहनिया के निवासी है।जो आमने सामने बाईक के टक्कर से घायल हुए थे। ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से उत्तर प्रदेश की चकिया जा रहे थे। प्राथमिक इलाज के बाद तीनो को भभुआ रेफर कर दिया गया। साथ ही दूसरा बाइक जप्त कर लिया गया तथा दूसरे बाइक से कम घायल व्यक्ति घटना के बाद कम चोट होने से फरार हो गया।
रिपोर्टर