सिविल सर्जन ने आपरेशन किया


रोहतास। सिविल सर्जन रोहतास मणि रंजन सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन में चिन्हित पुरषों के हाइड्रोसील का आपरेशन दिनारा सीएचसी में किया। जिसमें पांच लोगों के स्वास्थ्य जांच के उपरांत तीन लोगों का आपरेशन किया गया।जो लगातार तीन दिन तक दिनारा सीएचसी में निशुल्क कराई जाएगी।दिनारा प्रखंड में हाइड्रोसिल के चिन्हित मरीजों की संख्या नब्बे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति को जल्द से जल्द आपरेशन करवाने चाहिए। जिससे भयंकर होने वाले दुष्परिणाम से बचा जा सकता है। अगर ज्यादा पुरानी हाइड्रोसिल होने पर कैंसर होने की भी संभावना बनी रहती है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शमसाद अहमद ,बीसीएम वीरमणि सिंह उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट