
सीएम के गाडी का टोल प्लाजा पर कटा चालान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 20, 2024
- 96 views
रोहतास।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी का फिर कटा चालान।पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल, पहले लग चुका जुर्माना भी अब तक नहीं भरा गया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकारी गाड़ी, जिसका नंबर BR01CL0077 है। नियमों का उल्लंघन करती पाई गई है। इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 4 अगस्त 2024 को फेल हो चुका है, इसके बाद भी यह गाड़ी सड़क पर चल रही है।
मुख्यमंत्री मंगलवार को रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के कुसही गांव में बेतिया DM दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने अपने सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे। सीएम की गाड़ी का चालान रोहतास जाते समय टोल पर कटा है। नीतीश कुमार अक्सर इस गाड़ी से ही सफर करते हैं। हालांकि, चालान कटने के वक्त सीएम इस गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
रिपोर्टर