
डीएम ने धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स संग की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 21, 2024
- 70 views
रोहतास । जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला मुख्यालय सासाराम में की गई। जिसमें में कई निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने निर्देश दिए कि सभी पैक्स को क्रियाशील बनाना जरूरी है।किसानों को पैक्स के साथ निबंधन करना ।जिन किसानों के द्वारा धान की खरीद की गई है उन्हें विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में ससमय भुगतान किया जाना विभागीय पोर्टल पर निबंधित मिलरों का भौतिक सत्यापन करना पैक्स के साथ कोऑपरेटिव बैंक का एग्रीमेंट के संबंध में समीक्षा की गई, जिसमें उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की जिले में 195 पैक्स वर्तमान में कार्यरत है, जिसमें अब तक 20 पैक्स का एग्रीमेंट हो गया है एवं शेष का एग्रीमेंट कराया जाना बाकी है।
जिसपर जिलाधिकारी ने खेद प्रकट करते हुए तेज़ी लाने का निर्देश दिए। सभी पैक्स का अब तक एग्रीमेंट नहीं कराया जाने के आलोक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण समर्पित करने हेतु 24 घंटे का वक्त दिया गया साथ ही शत् प्रतिशत पैक्स का बैंक के साथ एग्रीमेंट कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्टर