भिवंडी पूर्व विधानसभा: मतगणना की तैयारियां पूरी, 24 राउंड में होगी वोटों की गिनती

भिवंडी। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट के लिए 23 नवंबर को संपदा नाइक सभागृह, भादवड़ में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस संबंध में चुनाव आयोग के आदेशानुसार, गुरुवार को मतगणना कर्मियों के लिए एक रंगीत तालिम और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। 

मतगणना प्रक्रिया और व्यवस्थाएं ::::

चुनाव निर्णय अधिकारी अमित सानप ने बताया कि वोटों की गिनती 24 राउंड में होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। साथ ही, 2 टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए और एक टेबल आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मियों के वोटों की गिनती के लिए निर्धारित किया गया है। कुल 17 टेबल पर यह प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

मतगणना के लिए एक गणना पर्यवेक्षक:

दो गणना सहायक, शिपाई कर्मचारी और सूक्ष्म निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। 10% कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। कुल मिलाकर, इस प्रक्रिया में लगभग 150 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाएं ::

सुरक्षा के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया है। इसके अलावा, ईवीएम मशीनों की सीलिंग के लिए अलग टीम बनाई गई है। पत्रकारों और मीडिया के लिए भी विशेष प्रसार माध्यम कक्ष की व्यवस्था की गई है।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोक ::

मुख्य मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की सख्त मनाही है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मोबाइल और अन्य उपकरण रखने की व्यवस्था प्रसार माध्यम कक्ष में की गई है।

चार बजे तक परिणाम का अनुमान :::

अमित सानप ने बताया कि सभी राउंड की गिनती लगभग चार बजे तक पूरी हो जाएगी। मतगणना की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।

भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट के परिणामों पर पूरे क्षेत्र की नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना होगा कि जनता के फैसले से कौन विजयी होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट