
गर्भवती 60 महिलाओं का हुआ जांच
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 22, 2024
- 123 views
रोहतास। जिला के सीएचसी दिनारा में 60 महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत हीमोग्लोबिन,सुगर,बीपी सहित विभिन्न जांच किया गया। काउंसलर निधि कुमारी ने बताई कि हर महीने के नौ एवं इक्कीसवीं तारीख को जांच गर्भवती महिलाओं को किया जाता है। जिसमें होने वाले विभिन्न खामियां को दुरूस्त करने का प्रयास किया जाता है। जिसमें आयरन की कमी से गर्भावस्था में होने वाली बिमारी से बचा जा सकता है।
रिपोर्टर