डीएम ने एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया


रोहतास।बिहार और झारखंड एनoसीoसीo निदेशालय के अंतर्गत बिहार और झारखंड के गया ग्रुप के अंतर्गत एनसीसी दिवस के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन किया गया था यह रैली 19 नवंबर को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के परिसर से ओoटीoएo गया से ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया द्वारा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया यह रैली गया से चलकर औरंगाबाद पहुंची दूसरे दिन औरंगाबाद के एसoडीoएमo रितेश यादव एवं 13 बिहार बटालियन एन.सी.सी औरंगाबाद के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राज कुमार सिंह के द्वारा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया यह रैली औरंगाबाद से चलकर 42 बिहार बटालियन एन.सी.सी सासाराम के परिसर में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयुक्त सचिन प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रंस वेलफेयर एसपी वर्मा एवं 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के द्वारा किया गया उसके बाद सभी कैडेट को सासाराम के मुख्य स्थानों पर घुमाया गया उसके बाद चौथे दिन रोहतास जिला के डीएम उदिता राय एवं 42 बिहार बटालियन एन.सी.सी सासाराम के कमांडिंग का ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के द्वारा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया। यह रैली का उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर मुख्य रूप से मुख्य कार्यो को करवाना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट