250 किसानों को लाटरी से मिले परमिट


रोहतास। जिला के किसानों को मिली कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत अनुज्ञप्ति। सोमवार को 04:00 बजे कृषि विभाग, रोहतास द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकरण योजना वर्ष 2024-25 अन्तर्गत तृतीय चरण में ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्वीकृति पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, रोहतास की अध्यक्षता में जिला कृषि पदाधिकारी/जिला स्तरीय/अनुमण्डल स्तरीय / प्रखण्ड स्तरीय कृषि विभाग के पदाधिकारी, प्रगतिशील कृषक तथा कृषि विभाग के प्रसार कर्मियों की उपस्थिति में डी०आर०डी०ए० सभागार, सासाराम में ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्वीकृति पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की गई। जिसमें सहायक निदेशक (कृषि) अभियंत्रण, रोहतास द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकरण के तहत राज्य योजना एवं SMAM योजना में ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से प्राप्त कुल-250 आवेदनों को विभागीय निदेशानुसार ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों को क्रय करने हेतु स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया। इस परमिट की वैद्यता 21 दिन है। किसानों को मोबाईल पर भेजे गये SMS के माध्यम से भी अधिकृत विक्रेता से क्रय कर सकते हैं। परमिट का हार्ड कॉपी संबंधित प्रखण्ड कृषि कार्यालय के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट