
रैंगिग पर सेमिनार का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 26, 2024
- 142 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्वावधान में चिकित्सा शिक्षा हेतु आए नवागंतुक छात्रों एवं उनके सीनियर बैच के छात्रों की उपस्थिति के बीच रैगिंग निषेध सेमिनार का आयोजन कल शाम किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री वंदना एवं डेहरी के भूमि सुधार उप समाहर्ता अभिषेक कुमार ने छात्रों को रैगिंग जैसी किसी भी प्रकार के व्यवहार से दूर रहने की नसीहत दी ।उन्होंने सीनियर छात्रों को यह बात याद रखने के लिए कहा कि आपके द्वारा की गई किसी भी प्रकार की गलती आपके कैरियर को बर्बाद कर सकती है ।उन्होंने सीनियर छात्रों को अपने जूनियर छात्रों के प्रति स्नेह का व्यवहार रखने हेतु प्रेरित किया तथा कानून संबंधी प्रावधानों से भी अवगत कराया ।इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह ने नवागंतुक छात्रों को कहा कि आप लोग भी अगली वर्ष सीनियर होंगे और आपके नीचे भी नए छात्र आएंगे इसलिए आप अभी से ही इस मानसिकता को अपना लें कि किसी भी जूनियर के प्रति आपका व्यवहार सदैव अच्छा रहे ।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता ददन जी पांडे ने छात्रों को रैगिंग जैसी कुरीति को त्यागने की अपील की तथा बताया कि किस प्रकार से देश में कई घटनाएं घट रही हैं जो की चिंता का विषय है ।उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग आपस में प्रेमवत आचरण अपनायें तथा संस्थान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना ना मिले ऐसा कार्य करें ।कार्यक्रम की शुरुआत में नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को रैगिंग फ्री परिसर बनाने में सहयोग करने की अपील की ।उन्होंने कहा कि रैगिंग की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो कि छात्रों के हित में नहीं है ।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह ,परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में औषधि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ,शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ मणिकांत कुमार ,एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ शंभू प्रसाद ,शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर आर के अजय ,छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप ,डॉ विकास कुमार, सहायक कुल सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे ।इस अवसर पर प्राचार्य कार्यालय के अमित कुमार ,प्रवीण कुमार, पुष्कल रंजन ,रविंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नारायण मेडिकल कॉलेज के छात्र शाखा प्रभारी डॉक्टर विनोद शंकर ने किया।
रिपोर्टर