तृतीय जन संवाद को लेकर सासाराम पहुंचे आईपीएस विकास वैभव

जन संवाद कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचेंगे लोग

रोहतास।आगामी 1 दिसंबर को सासाराम ने होने वाली तृतीय बृहद जन संवाद को लेकर मंगलवार को आईपीएस विकास वैभव सासाराम पहुंचे। बता दे के आईपीएस विकास वैभव    लेट्स इंस्पायर बिहार की मुहिम चला रहे हैं। इसी के उद्देश्य से आगामी 1 दिसंबर को सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम के मैदान में तृतीय वृहद जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम को लेकर आईपीएस विकास  वैभव लगातार रोहतास जिला का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों को लेट्स इंस्पायर बिहार के मकसद को बता रहे हैं। इसी के उद्देश्य से मंगलवार को आईपीएस विकास वैभव सासाराम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि बिहार में विकास देखना है तो जाती, लिंग,  भेद भाव  जैसे विचारधाराओं से ऊपर उठने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सासाराम की धरती से पूरे बिहार के लोगों को यह मैसेज देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार का मुख्य मकसद शिक्षा,  समता और उद्यमिता के बारे में सोचना है। विकास  वैभव ने कहा कि यदि हम इन सब के बारे में सो

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट