12 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ साइकिल जप्त एक गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 02, 2024
- 30 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के भगवानपुर भभुआं रोड से 12 लीटर महुआ वाली शराब सहित साइकिल को जप्त कर धंधेबाज को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष उदय कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना के सरकारी नंबर पर गुप्त सूचना मिला की एक शराब तस्कर साइकिल पर शराब लेकर भभुआं की तरफ जा रहा है, सूचना की पुष्टि हेतु गश्ती टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। साइकिल सवार व्यक्ति को रोक कर जब जांच किया गया तो साइकिल के पीछे बोरा में रखें देशी महुआ वाली 12 लीटर शराब पाया गया, जिस जुर्म में शराब सहित साइकिल को जप्त कर लिया गया। वही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर सुमंत राम पिता शिव बच्चन राम ग्राम सीवों थाना भभुआं जिला कैमूर का निवासी है। जिसे स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर