प्रशासन द्वारा नशे में धुत्त दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 02, 2024
- 36 views
नशेड़ी ने पुलिस को किया भ्रमित अपने नाम की जगह अन्य व्यक्ति का नाम का किया प्रयोग
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से नशे में धुत्त दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में रविवार को गस्ती दल द्वारा नशे में धुत्त दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार विकास कुमार पिता संजय कुमार थाना क्षेत्र के मातर गांव का निवासी है। वही दूसरा घूरा पाल पिता स्वर्गीय शिव मूरत पाल थाना क्षेत्र के बभनी कलां गांव का निवासी बताया जा रहा है। जबकि बभनी गांव के निवासियों की माने तो घुरा पाल का वास्तविक नाम गंगा पाल है घुरा पाल नाम का गांव में अन्य व्यक्ति हैं।
रिपोर्टर