
जाब कैंप में 24 का सेलेक्शन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 03, 2024
- 45 views
रोहतास । अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वाधान में मंगलवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी डिलेवरी प्रा० लि० के द्वारा डेहरी ऑन सोन के लिए डिलेवरी बॉय हेतु 25 रिक्तियों थी। जॉब कैंप में लगभग 35 आवेदक को उपस्थिति देखा गया। इनमें से 30 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया। डिलेवरी प्रा० लि०के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 24 आवेदकों को चयन किया गया। जिसके पश्चात इन युवाओं को दस कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर योगदान देने हेतु बुलाया जाएगा। इस जॉब कैम्प के सफल संचालन हेतु नियोजक अभिषेक सिंह, जिला कौशल विशेषज्ञ विर प्रताप सिंह, जिला कौशल प्रबंधक सोरम कुमार प्रधान लिपिक इन्द्रसेन भारती. प्रभात रंजन, विपिन कुमार एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
रिपोर्टर