टाप टेन के लिए परीक्षा का आयोजन


रोहतास।ओपन टेस्ट में शामिल हुए तीन हजार छात्र:सासाराम में टॉप टेन स्टूडेंट को खान सर करेंगे सम्मानित, नि:शुल्क प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिला मुख्यालय में प्रतियोगी छात्रों की ओर से प्रतियोगिता संचालित हुई। निशुल्क महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर  नि:शुल्क ओपन टेस्ट का आयोजन किया गया। टेस्ट में टॉप टेन में आने वाले मेधावी छात्रों को खान सर सम्मानित करेंगे।


नि:शुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर 7 दिसंबर को अपना 18वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षक खान सर उपस्थित रहेंगे। संस्था की ओर से प्रत्येक साल स्थापना दिवस से पहले एक नि:शुल्क ओपन टेस्ट का आयोजन किया जाता है, जिसमें टॉप किए छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित कराया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट