पुलिस को गुमराह करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 04, 2024
- 13 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- दुर्गावती थाना में डिलीवरी बॉय चांद थाना अंतर्गत पहरैचा गांव निवासी चंद्रिका पासवान का पुत्र सुरज कुमार पासवान के द्वारा एक आवेदन दिया गया था। जिसमे उसके द्वारा बताया गया कि डिलेवरी पैकेट देने के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र अंर्तगत जर्नादनपूर (उत्तर टोला) शिपमेंट डिलीवरी के लिए जा रहा था तभी जर्नादनपुर पुल के पास पहुंचते ही तीन लोग दो मोटरसाईकिल से खड़े थे, जो मुझे रोक कर मेरे उपर स्प्रे करके मेरे पास से शिपमेंट बैग लेकर भाग गये। जिसके आधार पर दुर्गावती थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधकर्मीयों के विरूद्ध छानबीन किया जाने लगा। पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ करने पर ज्ञात हुआ कि सूरज कुमार पासवान के पास से ही छीनी गई लैपटॉप बरामद हुआ। पूछ-ताछ में एक मोबाईल की बरामदगी की गयी। सूरज कुमार पासवान के द्वारा गुमराह करने, झुठा मुकदमा करने एवं छीनी गई समान खुद रखने के जुर्म में सुरज कुमार पासवान को प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं वादी के पास से तीन मोबाइल एक लैपटॉप एवं एक लैपटॉप चार्जर बरामद किया गया।
रिपोर्टर