अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 05, 2024
- 34 views
चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर- मोहनिया भभुआ रोड में जेल के पास दो लोग बाइक सवार से अज्ञात गाड़ी में टकराने से दो लोगों की मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों लोग भगवानपुर प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के बताये जा रहे हैं जिनकी पहचान रितेश कुमार पासी पिता मुन्ना पासी ग्राम रामगढ़ उम्र 18 वर्ष थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया दूसरा वीरेंद्र पासी जिनका उम्र 40 वर्ष उत्तर प्रदेश जमनिया के रहने वाले लेकिन मुंडेश्वरी में 10 वर्षों से रहकर पत्नी प्रसादी के दुकान से जीवन यापन चलाता था और यह दोनों लोग दादर के पास खरहना राईस मिल में ट्रैक्टर चालक का काम करते थे जबकि दूसरा मजदूरी का काम करता था। दोनों लोग कल रात्रि में मालिक की बाइक लेकर घर आ रहे थे की अचानक रात्रि ग्यारह बजे मोहनिया भभुआ रोड जेल के पास बाइक ने अज्ञात गाड़ी से टकरा जाने से दोनों लोगों की मृत्यु हो गई बताया गया कि एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई लेकिन दूसरा इलाज करने के दौरान मृत्यु हो गई इसकी खबर भभुआ थाने को मिला थाना में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
रिपोर्टर