अनुभूति स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ, तिलौथू में शिक्षा के नए युग की शुरुआत


रोहतास। जिला के तिलौथू के न्यू एरिया में अनुभूति स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन एक भव्य समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह और नई शिक्षा प्रणाली को लेकर आशा का संचार हुआ। डिजिटल युग में कदम रखते हुए, इस संस्थान ने स्मार्ट बोर्ड और ऑनलाइन क्लासेस जैसी आधुनिक तकनीकों को शामिल कर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का संकल्प लिया है।


मुख्य अतिथि का संबोधन

समारोह का उद्घाटन डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में ज्योतिबा फुले, भगवान बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए जीवन को शिक्षा, सुख और कुशल व्यवहार से भरने की बात कही। हालांकि, उनके भाषण में मंदिर और मनुवाद पर आधारित विवादित बयान ने चर्चा का विषय बदल दिया। आयोजनकर्ताओं ने उम्मीद की थी कि वे बेरोजगारी और शिक्षा की गुणवत्ता जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे, लेकिन वे अपने सामान्य रुख को दोहराकर कार्यक्रम से प्रस्थान कर गए।


समाजसेवी सत्यानंद कुमार का प्रेरणादायक संदेश

समारोह में समाजसेवी सत्यानंद कुमार ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को स्मार्ट क्लासेस की विशेषताओं से अवगत कराया और साइबर फ्रॉड, बेरोजगारी, शिक्षा में गुणवत्ता और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उनकी बातों ने छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित किया।


शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरुआत

अनुभूति स्मार्ट क्लासेस के संस्थापक रौशन कुमार और आदर्श कुमार ने आगंतुकों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने डिजिटल क्लासेस के इस प्रयास की सराहना की। छात्रों ने नई तकनीकों और सुविधाओं से लैस इस संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की।


इस अवसर पर निर्देशक ज्योति प्रकाश, सूरज चौधरी, अफजल सर, नंद कुमार, राकेश कुमार, और छोटन यादव सहित सैकड़ों विद्यार्थी, ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान ने शिक्षा को डिजिटल और सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


तिलौथू में शिक्षा के इस नए अध्याय से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जुड़ने का अनोखा अवसर मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट