बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भिवंडी में प्रदर्शन

भिवंडी। बांग्लादेश में पिछले दो महीनों से हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में भिवंडी तालुका के कोनगांव में सकल हिंदू समाज की ओर से एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महंत मनोज जोशी, सुरेंद्र भोईर और राजू पाटील ने किया। बांग्लादेश में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हिंदुओं के घरों और दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है। महिलाओं पर भी जघन्य अत्याचार किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की इस्लामी सरकार पर हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अन्याय पर मूक समर्थन देने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह चुपचाप यह अत्याचार देखने के बजाय बांग्लादेश सरकार को कड़ा जवाब दे। विश्व हिंदू परिषद के कोकण प्रांत धर्मचारी मनोज जोशी ने कहा कि भारत के हिंदू शांत बैठने वाले नहीं हैं। यदि जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश में पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर हिंदू इस अभियान में आर्थिक सहायता देने के लिए तैयार है। कोनगांव से पुलिस थाने तक प्रदर्शन करते हुए, प्रदर्शनकारियों ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नेताराम म्हस्के को अपना विरोध पत्र सौंपा। इस आंदोलन में संतोष पाटील, मनोज जोशी, दादा गोसावी, रविंद्र पांचाल, डॉ. किशोर जैन, सकल हिंदू समाज, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आसपास के कई सरपंच व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। आंदोलन ने हिंदू समाज की एकजुटता को दिखाया और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट