86.04 लीटर अंग्रेजी शराब सहित टेंपो हुआ जप्त तस्कर गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 14, 2024
- 274 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 गुरु नानक बसेरा होटल के समीप से 86.04 लीटर अंग्रेजी शराब सहित टेंपो को किया गया जप्त तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मध्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए नशे के कारोबारीयों व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रास्ते टेंपो के माध्यम से तस्करों द्वारा शराब का परिचालन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु अविलंब कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 19 होटल गुरु नानक बसेरा के समीप पुसौली की ओर से आ रहे बिना नंबर प्लेट हरे व पीले रंग की एक सीएनजी टेंपो को रोका गया, प्रशासन बल को देखकर चालक भागने का कोशिश किया पर उसे पकड़ लिया गया। टेंपो का जब तलाशी लिया गया तो टेंपो के अंदर से 8 पी एम व रोयल स्टैग अंग्रेजी शराब कूल 86.04 लीटर शराब बरामद किया गया। जिस जुर्म में शराब सहित टेंपो को जप्त कर चालक तस्कर ताजिम फारुकी उम्र करीब 19 वर्ष पिता नासिर फारुकी निवासी ग्राम- शिवसागर, थाना-शिवसागर, जिला-रोहतास, को गिरफ्तार किया गया तस्कर के पास से एक वन प्लस मोबाइल भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर