चार लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार

रामपुर संवाददाता रामाकांत मिश्रा 




कैमूर- जिला के करमचट थाना प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 4 लीटर महुआ वाली शराब जप्त करते हुए, शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। थानाध्यक्ष विकास कुमार  से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम के समय, थाना प्रशासन को गस्ती के दौरान निशिजा दुर्गावती नदी के किनारे  गुप्त सूचना मिला की, एक व्यक्ति द्वारा अपने दुर्गावती नदी के किनारे बैठकर महुआ वाली शराब का बिक्री किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया। जिस क्रम में पुलिस बल को देखते ही तस्कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। व्यक्ति के पास से 4 लीटर देसी महुआ वाली शराब बरामद किया गया। जिस के जुर्म में शराब विक्रेता संतु यादव को गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति को थाना प्रशासन द्वारा  शराब बिक्री  जुर्म में, करमचट थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ्य जांच के उपरांत बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट