डीडीसी ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक


रोहतास। जिला मुख्यालय स्थित डी. आर. डी.ए. सभागार रोहतास, सासाराम में उप विकास आयुक्त,  विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति/ जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


इस बैठक में थी शैलेश कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक,  आशीष रजन, महाप्रबंधक, जिला उधोग केंद्र, वी सुनील कुमार, डी.डी. एम, नावार्ड,  संदीप कुमार तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधि तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


जिला पदाधिकारी के द्वारा बैंकों के सी०डी० रेशियों में सुधार का निर्देश दिया गया जो कि 30.09.2024 तक 49.92% के करीब है साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं जिन में वित्तीय समावेशन का प्रावधान है उन सभी योजनाओं के भी समीक्षा की एथ उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक निर्देश जारी दिये।


जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आशीष रंजन के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उपयन योजना में 352 का लक्ष्य के सापेक्ष 154 आवेदन स्वीकृत एवं 60 आवेदक को ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला को 212 लक्ष्य दिया गया है जिसमें 222 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। उप विकास आयुक्त महोदय ने सभी स्वीकृत आवेदन को तेजी से वितरण के निर्देश दिये


बैठक में उपरोक्त के साथ वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीविका, ग्रामीण स्वरोजगार, प्रसिक्षण संस्थान, नोखा, मुद्रा ऋण, कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना (नाबार्ड) एवं विसान उपादक संगठन की प्रगति की समीक्षा की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट