बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप मे मनाकर किये श्रदांसुमन अर्पित

तलेन । गुरुवार सिक्खों के दसवे गुरु गोविन्द जी के पुत्रो के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप मे मनाया गया, कार्यक्रम के प्रारम्भ मे उपस्थित अतिथियों द्वारा गुरु गोविन्द सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजन अर्चन कीया गया उसके पश्चात पूर्व नपाध्यक्ष चंदर सिंह यादव उस्ताद ने गुरु गोविन्द सिंह जी के जीवन, इनके शौर्य पराक्रम और उनके देश प्रेम के विषय मे उपस्थित जन समुदाय को विस्तृत रूप से अवगत कराया, उन्होंने बताया की गुरु गोविन्द सिंह जी के पुरे परिवार ने कैसे असहनीय कष्ट सहते हुए भी अपने धर्म संस्कृति की रक्षा की और अपना धर्म नहीं छोड़ा, अतिथि के रूप मे उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी शिव प्रसाद जी शर्मा ने अपने उद्बोधन मे बताया की गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रो को जिन्दा दीवार मे चुनवा दिया परन्तु उन वीर पुत्रो ने मरना स्वीकार किया परन्तु अपने धर्म अपनी संस्कृति के लिए अडिग रहे, कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व सैनिक मानसिंह यादव फौजीसरकार ने अपनी बात रखते हुए बताया की देश प्रेम अपनी संस्कृति अपने धर्म के लिए बलिदान देने वाले वीर पुत्रो से आज सभी बच्चों को एवं नागरिकों को शिक्षा लेनी चाहिए,21 दिसंबर से 27 दिसम्बर के बिच गुरु गोविन्द सिंह जी के पुरे परिवार ने कैसे अपना सर्वस्व धर्म संस्कृति अपनी आन बान शान के लिए कुर्बान करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, इस कार्यक्रम मे पूर्व नपाध्यक्ष भारत सिंह जी यादव सहित संस्था के प्राचार्य भैय्या बहिन और अतिथि गण गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट