
बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 23, 2025
- 359 views
भिवंडी। महाराष्ट्र में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में भिवंडी में एक सायजिंग फैक्ट्री में कामगार के रूप में काम कर रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद हुसेन सोनामिया शेख (55 वर्ष) बताया गया है। पुलिस के अनुसार, निजामपुरा के कुवारी कंपाउंड स्थित शोएब मोमिन की सायजिंग फैक्ट्री में मोहम्मद हुसेन सोनामिया शेख अवैध रूप से काम कर रहा था। सूचना मिलने पर निजामपुरा पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा और जांच के दौरान पाया कि मोहम्मद हुसेन ने भारत में घुसने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। वह बांग्लादेश सीमा से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर भिवंडी के सायजिंग कारखाने में रह रहा था।पुलिस ने मोहम्मद हुसेन सोनामिया शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर