सरस्वती विद्या मंदिर में शिशु रंजन महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 27, 2024
- 179 views
तलेन । शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर तलेन में शिशु वाटिका के भैया बहिनों का शिशु रंजन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र राजपूत, मुख्य अतिथि प्रियंका बिंझानी, विशेष अतिथि सिद्दूलाल लववंशी,भगवानसिंह लववंशी, ऋषि भारद्वाज रहे।अतिथि परिचय संस्था प्राचार्य रतनसिंह मालवीय ने करवाया। शिशु रंजन महोत्सव में देशभक्ति व धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति 150 भैया बहिनों के द्वारा दी गई।नन्हे मुन्ने भैया बहिनों के द्वारा हनुमान चालीसा,गणेश वंदना,राम आएंगे,आरंभ है प्रचंड अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम में भाग लेने सभी भैया बहिनों को शील्ड वितरण प्रदान की गई।आभार संचालन समिति व्यवस्थापक गोरीलाल यादव ने माना।कार्यक्रम में लगभग 200 अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर