सिकंदरपुर गांव में पंचायत सरकार भवन पूजन हुआ


कैमूर- ग्राम सिकंदरपुर में सिकंदरपुर पंचायत सरकार  भवन का संवेदक एएनकेजी पंकज कुमार इंटरप्राइजेज औरंगाबाद के ठेकेदार के द्वारा सिकंदरपुर गांव में गांव से उत्तर राकेश कुमार पंडित के द्वारा विधि पूर्वक पूजन कराया गया पंचायत सरकार भवन सिकंदरपुर में 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 47 रुपया 44 पैसे का टेंडर हुआ है जिसमें बहुत से भवन बनेगा जो पंचायत वासियों की सुविधा के लिए लाभदायक होगा इसमें पंचायत कार्यालय सरपंच कार्यालय बीजी कार्यालय आरटीपीएस काउंटर बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए एक हाल एवं लैट्रिन बाथरूम सुसर्जित ढंग से बनाया जाएगा जमीन पूजन के समय  कन्या अभियंता रंजय कुमार अधिवक्ता मंटू पाण्डेय महासचिव ददन पाण्डेय संजय कुमार पांडे कमलाकर पांडे बच्चन पांडे अखिलेश्वर पांडे राहुल कुमार पांडे बम बम पांडे विपिन कुमार पांडे सुधांशु कुमार पांडे मनोहर कुमार पांडे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट