
पेट्रोल पंप मालिक के मालिक से मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2025
- 355 views
पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी से दहशत
भिवंडी। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोल पंप मालिक को धमकी देने और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना कल शाम करीब सवा 6 बजे दापोडा के गजानन पेट्रोल पंप पर घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी द्रविड़ अनंता पाटिल और उसके चार साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता स्वप्निल मुरलीधर पिचड़, जो कि पेट्रोल पंप के मालिक हैं, ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्रविड़ अनंता पाटिल ने अपने ट्रक को पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर रखा था, जिससे ग्राहकों को भारी असुविधा हो रही थी। जब पिचड़ ने ट्रक हटाने का अनुरोध किया, तो द्रविड़ और उसके चार साथियों ने पिचड़ के पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पिचड़ के साथ मारपीट की और पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी देकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने द्रविड़ और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 189(2), 190, 191(2), 115(2), 504, 506, 651(2), और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। नारपोली पुलिस स्टेशन के निरीक्षक गणेश वडणे ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
रिपोर्टर