झाड़पीपल्या में शांति भंग करने के आरोप, ग्रामीणों ने की दीपक मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 05, 2024
- 604 views
बोडा /नरसिंहगढ़ । ग्राम झाड़पीपल्या के ग्रामीणों ने थाना बोडा में एकत्र होकर दीपक मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि दीपक मालवीय, जो खुद को भीम आर्मी का सदस्य बताता है, बीते 2-3 वर्षों से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयान देकर और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर समाज में अशांति फैला रहा है।
ग्रामीणों का आरोप:
1. दीपक द्वारा भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और गालियां दी जाती हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करता है।
2. उसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर ग्रामीणों से पैसे की जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग की है।
3. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि दीपक विशेष धर्म और जातियों के खिलाफ झूठी शिकायतें करवा कर आर्थिक लाभ अर्जित करता है।
4. बंजारा समुदाय के एक धार्मिक आयोजन में पत्थरबाजी कर अशांति फैलाने का आरोप भी दीपक पर है।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों का कहना है कि दीपक की हरकतों से झाड़पीपल्या और आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने पुलिस से दीपक मालवीय के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और गांव में शांति बहाल करने की अपील की है।
झाड़पीपल्या के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की है ताकि गांव में सद्भावना और शांति बनी रहे।
इस अवसर पर शिवपाल सिंह परमार, दीपक जादम,दीपक राजपुत, बलदेव मालवीय , जगदीश बंजारा, महेंद्र, इंदर, दुर्गा प्रसाद,मुकेश मीणा, अभिषेक मीणा, रामबाबू बंजारा, राजकुमार, कमलेश, अरुण आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मोजूद थे
इनका कहना है
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपलोड की गई सामग्री और पूर्व के मामलों की भी जांच की जाएगी।
थाना प्रभारी बोड़ा रामकुमार राम भगत
रिपोर्टर