खड़ी कंटेनर में पीछे से घुसी कार, बाल बाल बचा चालक

जिला संवाददाता संदिप कुमार 





कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच2 पर दहियांव गांव के समीप एक खड़ी कंटेनर में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार चालक बाल बाल बच गया। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस व एनएचएआई विभाग की टीम पहुंच गई।घायल व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिलें के चकमैसीपुर थाना क्षेत्र के मालीयनगर गांव निवासी मनोज कुमार राय उम्र 36 वर्ष के रूप में की गई है। बता दें कि मिलीं जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति नागपुर से बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित अपने गांव जा रहा था। इसी क्रम में दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर दहियांव गांव के पास यह हादसा हो गया। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया,कि कार की स्पीड अधिक थी और वह नियंत्रण में नहीं हो पाई और एक धड़ाम से आवाज कर कंटेनर के पीछे घुस गई। घटना के बाद हम लोग कार के पास दौड़े और उसमें से फंसे चालक को बाहर निकाले। चालक को हल्की चोट आई थी जिसे बगल के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट