बोडा बस स्टैंड पर किराना दूकान से दिनदहाड़े 30,000 रुपये की नगदी चोरी से क्षेत्र में दशहत का माहौल

बोड़ा । बोड़ा शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं ।कस्बा बोडा बस स्टैंड पर स्थित विशाल किराना स्टोर से बुधवार सुबह चोरी की घटना सामने आई है।दुकान के मालिक बाबूलाल नेमा ने बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे उनकी दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आए, जिन्होंने पापड़ कतरन मांगी। पापड़ की कतरन निकालने के दौरान, एक अन्य अज्ञात व्यक्ति दुकान में आया और गल्ले में रखे 30,000 रुपये की गड्डी चोरी कर ले गया।

इस घटना की जानकारी तब मिली, जब दुकान मालिक का बेटा विशाल नेमा दुकान पर आया और गल्ले की जांच की। गल्ले से पैसे गायब होने पर तुरंत सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया। फुटेज में साफ दिखा कि एक अज्ञात व्यक्ति गल्ले में हाथ डालकर रुपये चुराकर फरार हो गया।पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। दिन दहाड़ें चोरी की इस घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

इनका कहना है 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है, जल्द ही चोर को पकड़ने की कारवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी रामकुमार राम भगत

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट