गायत्री मंदिर तलेन की नई प्रबंध समिति गठित

तलेन । रविवार को गायत्री मंदिर तलेन पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें    मंदिर समिति का वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया गया तथा गायत्री मंदिर समिति की नई समिति का गठन किया गया।गायत्री मंदिर की नई प्रबंध समिति मे अध्यक्ष  जगदीश प्रसाद यादव उपाध्यक्ष श्याम जी वात्रे, उत्तम सिंह राजपूत बामोरा सचिव महेश  पंवार शिक्षक,सह सचिव  अवधेश यादव शिक्षक ,व्यवस्थापक  दिलवर यादव,सह व्यवस्थापक हरिओम  लववंशी कोषाध्यक्ष, मनोज जी जैन ,सह कोषाध्यक्ष नंदकिशोर  राजपूत ,रसीद प्रभारी कमलेश  विश्वकर्मा शिक्षक ,मंदिर प्रभारी सुनील  पाटीदार ,यज्ञ प्रभारी राकेश  राठौर शिक्षक ,कार्यक्रम प्रभारी बंटी राठौर ,संस्कार प्रभारी  कैलाश नारायण यादव ग्रामसेवक ,गृह यज्ञ प्रभारी कमल सिंह  उमठ, पुस्तक प्रभारी सत्यनारायण  यादव बनाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।आप को बता दें कि प्रति तीन वर्ष समिति का कार्यकाल होता है।

मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर, प्रति रविवार मंदिर पर निशुल्क यज्ञ, सभी 16 संस्कार, निशुल्क गृह गृह यज्ञ, नशमुक्ति आंदोलन, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, नारी चेतना, आवो गाढ़े संस्कारवान पीढ़ी आदि आंदोलन शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में संचालित करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट