पूर्व कैप्टन का 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 14, 2025
- 16 views
रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलिया के ग्राम भलुआही में पूर्ण कैप्टन स्व०नंद किशोर राय का 14वीं पुण्यतिथि सूर्यनाथ राय की अध्यक्षता एवं सुबास राय की संचालन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मुखिया धर्मेंद्र कुमार राय ने सभा संवोधन के दौरान कहा कि महापुरुषों की गथा से ऊर्जा की प्राप्ति होती है। उनके पदचिन्हों पर चलकर अच्छे-अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राध्यानाध्यापक ज्वाला सिंह देश सेवा के कार्य को सर्वोपरि बताया एवं सैनिक की कार्यौ से देश सेवा का माइनस डिग्री सेल्सियस तापमान पर कार्य करने की बात बताते हुए पूरे पंचायत में मात्र एक जगह ही पुण्यतिथि मनाई जाने की बात कही। मौके पर मनोज राय, गोरखनाथ चौबे, शैलेन्द्र राय, रामजी राय,केशो राय, जग नारायण चौबे प्राध्यानाध्यापक,अलख चौबे, सीताराम सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्टर