
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 15, 2025
- 134 views
रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में डीएम उदिता सिंह ने रथ को दिखाई हरी झंडी।जो 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन।बुधवार से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी उदिता सिंह और जिला परिवहन अधिकारी रामबाबू ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट सासाराम से रवाना किया। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा, जिसके दौरान रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों, वाहन मालिकों और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। जिसमें सड़क पर चलते वक्त दोपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार वाहनों के सवार सीट बेल्ट लगाने सहित बचाव के अन्य उपाय एवं सड़क सुरक्षा के नियम जिला पदाधिकारी द्वारा बताए गए।
रिपोर्टर