![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//571bb0cf03e589cd4fa99d26d1a1cfb433142bd8.jpg)
ग्राम पंचायत कुडलासा में जनकल्याण शिविर का हुआ आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 22, 2025
- 51 views
तलेन । सारंगपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुडलासा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संबंधित विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमे सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद जाट ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका व ग्राम सदस्यों की उपस्थिति में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया वही ग्रामीण जनता को शासन की योजनाओं की जानकारी व लाभ दिलवाया गया व वही योजनाओ की जानकारी भी प्रदान की गई ।वही इस मौके पर कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर