लाटाहेडी में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 27, 2025
- 217 views
तलेन । रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संचलन टिकोद मंडल के लाटाहेडी गांव में निकला । संचलन श्री कृष्णधाम लाटाहेड़ी से प्रारंभ हुआ जो की गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः श्री कृष्ण धाम लाटाहेडी पहुंचा। संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। जहां पर खंड संपर्क प्रमुख विजय सिंह पालीवाल का उद्बोधन हुआ।
रिपोर्टर