![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//55a1f7d14b3a86c08e3c41d87a74f2ef2c41717b.jpg)
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान कार्यक्रम का दिखाया लाइव प्रसारण हितलाभ प्रमाण पत्र किए वितरित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 27, 2025
- 181 views
तलेन । नगर परिषद तलेन द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, पार्षद महेश यादव , पप्पू सिंह अहिरवार सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोविंद सिंह मेचन, नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित हितग्राही एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर