
संत रविदास महाराज की जयंती पर भिवंडी महानगरपालिका ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 13, 2025
- 384 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा संत रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से) ने संत रविदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का आयोजन महानगरपालिका मुख्यालय के तल मंजिल पर किया गया, जहां नगर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान संत रविदास महाराज के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। संत रविदास महाराज भक्ति आंदोलन के महान संतों में से एक थे। वे समाज में फैले जातिगत भेदभाव को समाप्त कर समानता, प्रेम और भक्ति का संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी वाणी गुरु ग्रंथ साहिब में भी संकलित है, और संत कबीर के समकालीन होने के साथ-साथ, मीरा बाई ने भी उन्हें अपना गुरु माना था। इस श्रद्धांजलि सभा में महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, विठ्ठल डाके,उप-आयुक्त रोहिदास दोरकुलकर, बालकृष्ण क्षिरसागर, डॉ. अनुराधा बाबर,सहायक आयुक्त अजित महाडीक, नितिन पाटील, आरोग्य विभाग प्रमुख हरेश भंडारी,मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार,कार्यकारी अभियंता (पानी विभाग) संदीप पटनावर,नंद कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत रविदास महाराज के विचारों और उनके समाज सुधारक योगदान को याद किया। अधिकारियों ने कहा कि उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है और हमें समानता, एकता और भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर महानगरपालिका के कर्मचारियों और उपस्थित नागरिकों ने संत रविदास महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। महानगरपालिका की ओर से इस महान संत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रिपोर्टर