
मुख्यमंत्री ने दिया1219 योजनाओं में 1369.86 करोड़ कि सौगात
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 19, 2025
- 146 views
रोहतास। जिला में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बादलगढ़ हेलीपैड से बादलगढ़ ग्राम और मल्हीपुर ग्राम का दौरा किया गया।रोहतास जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 1219 योजनाएँ जिसकी कुल राशि 1369.86 करोड़ रूपये है का कुल 193 शिलापट्ट योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास जारी । इस प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा दिनारा प्रखंड अंतर्गत भलूनी धाम इको पार्क विकास हेतु 1489.33 लाख की परियोजना का शिलान्यास एवं करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का उद्घाटन जिसकी लागत 50 करोड़ है किया गया है।प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री के द्वारा चेनारी प्रखंड अंतर्गत बादलगढ़ में बोट हाउस कैंप जिसकी लागत 271.16 लाख है, उसका भी शिलान्यास किया गया है।
रिपोर्टर