
मैट्रिक परीक्षार्थी ने नकल रोकने पर गोलियां मारी एक की मौत एक घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 21, 2025
- 163 views
रोहतास। जिले के धौडॉढ़ थाना काण्ड सं0-15/25 दिनांक-21.02.25 धारा-103 (1)/109/61 (2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 शस्त्र अधी० में हत्या कांड का 12 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन किया है। जिसमें धौडॉढ़ थाना क्षेत्र के एन०एच०-2 पर कॉव नदी पुल के पास मैट्रिक परीक्षा देकर टेम्पु से लौट रहे ।अमित कुमार पिता सतेन्द्र सिंह . एवं संजीत कुमार पिता-कमलेश सिंह दोनो ग्राम-शम्भु विगहा थाना-डिहरी मु० जिला-रोहतास को उनके साथ ही मैट्रिक परीक्षा दे रहे ग्राम-कउवाकोच थाना-डिहरी मु० जिला रोहतास के एक विधि विरूद्ध बालक के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।पुलिस के द्वारा घटना कि सूचना प्राप्त होने के उपरान्त त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी अमित कुमार एवं संजीत कुमार को उचित ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सको के सलाह पर बेहतर ईलाज के लिए नारायणा मेडिकल कॉलेज सासाराम लाया गया। ईलाज के क्रम अमित कुमार पिता-सतेन्द्र सिंह ग्राम-शम्भु विगहा थाना-डिहरी मु० जिला-रोहतास कि मृत्यु हो गई तथा संजीत कुमार का ईलाज चल रहा है।इस घटना में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष धौडॉढ़, सासाराम मु०, डिहरी मु०, एफ०एस०एल० रोहतास एवं डी०आई०यू० रोहतास कि टीम को शामिल किया गया।इस घटना में गठित विशेष पुलिस टीम के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त विधि विरुद्ध बालक को दरिगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करपुरवा स्थित उसके ननिहाल से निरूद्ध किया गया है।निरूद्ध किए गए विधि विरूद्ध बालक ने आवश्यक पूछताछ में घटना का खुलासा किया जिसके अनुसार उसके साथ मृतक अमित कुमार, जख्मी संजीत कुमार एवं गांव के अन्य लड़के एक ही विद्यालय में पढ़ाई करते थे। स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही इनलोंगो में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वर्तमान में ये लोग एक ही साथ एक ही सेन्टर पर मैट्रिक का परीक्षा दे रहे हैं जिसमें कल दिनांक-20 02 25 को किसी बात को लेकर मृतक अमित कुमार एवं निरूद्ध किए गए विधि विरूद्ध बालक के बीच परीक्ष सेन्टर पर ही झगड़ा हुआ था। जिसके कारण निरूद्ध किए गए विधि विरूद्ध बालक के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
निरूद्ध किए गए विधि विरूद्ध बालक के निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया पिस्टल एवं उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाईल को दरिगांव थाना अन्तर्गत करपुरवा गांव में स्थित उनके ननिहाल के मकान के पीछे छिपाकर रखा हुआ बरामद किया गया है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति के संलिप्तता के संबंध में जॉच कि जा रही है तथा उस क्षेत्र के सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन के साथ-साथ निरूद्ध किए गए विधि विरूद्ध बालक के सम्पर्क में कितने लोग थे उनके गतिविधि कि जॉच कि जा रही है।निरूद्ध अभियुक्तः गिरफ्तार किया गया है।
एक विधि विरुद्ध बालक।
निम्न समान बरामद किया गया है जिसमें एक पिस्टल ,एक एन्ड्रॉईड मोबाईल फोन।पुलिस टीम में शामील सदस्यः-दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 पु०नि० मनोज कुमार, थानाध्यक्ष धौडाढ ,पु०नि० रौशन कुमार, थानाध्यक्ष सासाराम मु०,पु०नि० राकेश गोसाई, थानाध्यक्ष डिहरी मु०,
डी०आई०यू० रोहतास,
एफ०एस०एल० रोहतास टीम। घटना के बारे में उन्नीस राउंड गोलियां चलाई गईं हैं। जिसके विरोध में सड़क जाम कर आगजनी करते हुए सड़क जाम किया गया।
रिपोर्टर