
पूर्व सांसदभूमिदाता शिवपूजन शास्त्री की मनाई गई जयंती
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 21, 2025
- 105 views
रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड के श्री शिवपूजन शास्त्री उत्तर माध्यमिक विद्यालय नरवर-भगीरथा के प्रांगण में महान विभूति श्री शिवपूजन शास्त्री जी की शुक्रवार को जयंती मनाई गई। "शास्त्री जी" शिक्षा,समाज और स्थानीय नेतृत्व से जुड़े।समारोह बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षा, समाज और राजनीति से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वर्गीय शिवपूजन शास्त्री के जीवन, उनके सामाजिक कार्यों और राष्ट्र सेवा में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।जिसमें प्रमुख ललिता देवी, मुखियाप्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व प्रखंड प्रमुख शिवपूजन सिंह,प्राचार्य मीना,पूर्व प्राचार्य श्री भगवान सिंह,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार,माजसेवी मुन्ना यादव उर्फ मनोज कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक भारत प्रसाद सिंह,शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,विजय कुमार,उपेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार त्रिपाठी,कृष्णानंद सिंह बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों को स्वागत कर रहे सत्येंद्र कुमार अत्रे एवं पाठक जी
रिपोर्टर