पुलिस छापेमारी में एक देशी कट्टा एक पिस्टल गोली ज़ब्त


रोहतास। जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र में किसी बड़े घटना के अंजाम देने के लिए हथियारबंद जूटे 30 से 40 अपराधियों के मंसूबे पर रोहतास पुलिस ने पानी फेर दिया है।रोहतास एसपी रौशन कुमार निर्देश पर हुई कारवाई में सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार की मौजूदगी में हुई छापामारी में हथियार कारतूस के साथ अन्य अपराधियों को चिन्हित करते हुए एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना दरिगांव थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे की बताई गई है।

सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि दरिगॉव थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक होटल के सामने दक्षिणी लेन के नीचे खेत में 30-40 हथियारयुक्त व्यक्ति किसी गंभीर अपराधिक घटना को अंजाम देने एवं योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए थे।

 इस सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष दरिगांव के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए घटनास्थल के लिए प्रस्थान किये।

 तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम 1 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दरिगॉव / कस्वंदिया /सासाराम नगर/धौडाढ / शिवसागर एवं दरिगॉव थाना के पु०अ०नि० राजीव कुमार को शामिल करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया।

 जैसे ही छापामारी दल उक्त स्थल पर पहुँचे तो पुलिस को देखते ही वहाँ पर उपस्थित हथियास्युक्त सभी व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे। 

भागने के कम में पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसका नाम गुलाम मुस्तफा उर्फ छोटू उम्र करीब 20 वर्ष, पिता अब्दुल हक, सा०-शाहजलालपीर, थाना-सासाराम नगर, जिला-रोहतास है।

 इसके निशानदेही पर खेत के झाड़ी से एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, एक पिस्टल का मैग्जीन बरामद किया गया। 

गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है। घटना का अंजाम देने/योजना बनाने हेतु जुटे हुए अपराधियों का पहचान कर लिया गया है।

गिरफ्तारी हेतु रेड /छापामारी किया जा रहा है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम 

 गुलाम मुस्तफा उर्फ छोटू उम्र करीब 20 वर्ष, पिता अब्दुल हक,सा०-शाहजलालपीर,थाना-सासाराम नगर, जिला-रोहतास।बरामद आग्नेयास्त्र एवं अन्य की विवरणी निम्न हैं। जिसमें एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक पिस्टल का मैग्जीन, 7.65 के०एफ० लिखा हुआ-08 गोली,8 के०एफ० लिखा हुआ-10 गोली,एक एण्ड्राउड मोबाईल बरामद किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट