
दो नाबालिग सहित तीन को पुलिस ने खोजा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 25, 2025
- 64 views
रोहतास।जिले के विभिन्न थाना इलाके में लापता मामले में दो नाबालिक लड़की समेत तीन बर्ष से एक लापता महिला की सकूशल बरामद पर परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए एसपी रौशन कुमार को धन्यवाद किया है।
मामला रोहतास जिले के चुटिया तथा बघैला थाना से जुड़ा बताया गया है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को चुटिया थाना अंतर्गत पड़रिया के रहने वाली लापता दो लड़की को अयोध्या कैंट स्टेशन से तथा बघैला थाना अंतर्गत घोरडीही निवासी चुनमुन सिंह की 35 बर्षिय पत्नी रिंकू कुमारी को सकूशल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि रिंकू कुमारी की पति चुनमुन सिंह ने 30 जून 2022 से बच्चों के साथ शादी के नियत से अपहरण करने की अर्जी न्यायालय में दिया था।
व्यवहार न्यायालय के आदेश पर बघैल थाना में एफआईआर दर्ज किया गया जहां चुनमुन से की पत्नी रिंकू कुमारी को सकुशल बरामद किया गया।
इधर दो नाबालिक लड़की समेत महिला बच्चों की सकूशल बरामद होने पर जहां एक ओर परिजनों में खुशी है ।
रिपोर्टर