
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगी भारी भीड़
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 26, 2025
- 104 views
रोहतास। जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर विभिन्न जगहों पर आकर्षक झांकियां के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इससे पहले महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया।
इस दौरान मंदिरों में काफी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। जिले के गुप्ताधाम में लाखों की संख्या में पहाड पर पहुंचे एवं बाबा का दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी। जबकि जिला मुख्यालय सासाराम में डीएम एवं एसपी ने पूजा अर्चना किया। जबकि दिनारा थाना परिसर स्थित शिवालय में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने पूजा अर्चना के साथ अखंड हरी कीर्तन सुनी। जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखा गया। जबकि
सासाराम चन्दन गिरी पर्वत प्राचीन शिव मंदिर त्रिनेत्र गुफा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी अनिल कुमार, अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, डॉ दिनेश शर्मा , पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, महर्षि अंजनी अंजनेश, अशोक कुमार, उमेश पाण्डेय आदि ने दीप प्रज्जवलित कर फिता काटकर उद्धघाटन किया।
इस दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्य जगहों से कलाकारों ने पहुंचे जहां माहौल को भक्ति मय बनाए रखें।
रिपोर्टर