गोदाम में सेंधमारी, 42.15 लाख नकदी चोरी

भिवंडी।  भिवंडी के काल्हेर गांव में स्थित अरिहंत कंपाउड के एक गोदाम के कार्यालय में चोरी एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना 4 मार्च की बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने सूने गोदाम का फायदा उठाते हुए बड़ी रकम पर हाथ साफ कर दिया। कंपनी के गोदाम में एकाउंट मैनेजर के पद पर काम करने वाले शरद सुरेंद्र नाथ सुंदरिया ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कंपनी के गोदाम की खिड़की की लोहे की जाली तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर 42,15,516 रूपये नकद चोरी कर लिया गया।  पुलिस नेअज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की जा रही है। नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक आकाश पवार इस घटना की जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट