
बिहार के मंत्री का गाड़ी का दो साल से पाल्यूशन फेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 09, 2025
- 134 views
रोहतास। जिले से एक बड़ा ही हास्यास्पद मामला सामने आया है। बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार की गाड़ी पिछले दो सालों से प्रदूषण फैलाती पाई गई है। मंत्री की गाड़ी का पॉल्यूशन प्रमाण पत्र अक्टूबर 2022 से ही फेल है, लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ रही है।बड़े अधिकारियों और आम जनता को प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है, लेकिन मंत्री जी की गाड़ी पर परिवहन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। ना चालान कटा और ना ही मंत्री जी ने अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने की जरूरत समझी। आखिर वे राज्य के पर्यावरण मंत्री जो ठहरे!
डेहरी में पहुंचे थे पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में
मंत्री डॉ. सुनील कुमार रविवार को डेहरी स्थित एनीकट में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
रिपोर्टर