
60 महिलाओं ने कराई स्वास्थ्य जांच
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 10, 2025
- 27 views
रोहतास। पीएचसी दिनारा में प्रखंड क्षेत्र से आई साठ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रखंड के आशा कर्मी एवं आशा फैसिलेटरों के द्वारा पीएचसी दिनारा में पहुंचा कर प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत डां० संतोष कुमार से दिखाने के बाद जंचा बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में उपस्थित महिलाओं ने बताई कि अस्पताल में काफी भीड़ हो रहा है। पहले आधार कार्ड, मोबाइल फोन से आभा ऐप पर पंजीकरण के बाद अस्पताल काउंटर से डाक्टर को दिखाने के लिए आनलाइन हो रहा है। जिसके बाद बीपी वजन जांच किया गया। तत्पश्चात ड्यूटी में बैठे डॉ संतोष कुमार से दिखाने के बाद खून, पेशाब, सुगर, एचआईवी, हिमोग्लोबिन की जांच लैब टेक्नीशियन के द्वारा किया गया। जिसके उपरांत काउंसलर निधि कुमारी एवं वरिष्ठ एएनएम उषा कुमारी ने पौष्टिक आहार हरी साग सब्जी सिजनली फल के साथ दूध एवं अन्य पौष्टिक आहार लेने के बारे में बताया गया। सीढ़ियां चढ़ने, वजन उठाने ज्यादा थकान वाले काम काज करने से परहेज़ करने की बात कही गई। एवं ज्यादा मात्रा में पानी पीने एवं सीधे सोने के बारे में भी बताया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन एवं बीसीएम मुकेश कुमार द्वारा गर्भवती महिला को रास्ते में बिस्कुट एवं पानी की व्यवस्था कराया गया था।
रिपोर्टर