100 छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन


रोहतास। जिला के शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित “जीनियस 100 परीक्षा” में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा का आयोजन प्रज्ञा पीठ पब्लिक स्कूल, बेलवइयाँ, दिनारा द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने अपनी प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न शामिल थे, जिससे छात्रों की बौद्धिक क्षमता को परखा गया। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। आयोजकों के अनुसार, इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल से परिचित कराना और उनकी मानसिक क्षमता को विकसित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ आभा टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की प्राचार्या स्वेता प्रभात एवं निदेशक अभिजीत आनंद द्वारा किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी एमडी शमशाद आलम और मनोज पाठक ने निभाई, जबकि संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन विकास सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई।

इस परीक्षा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था जिसमें 

 प्रथम श्रेणी: कक्षा 1 से 5,द्वितीय श्रेणी: कक्षा 6 से 8


पुरस्कार विजेता छात्र निम्न हैं।

प्रथम श्रेणी (कक्षा 1-5) में:

 ओवरऑल टॉपर: अनन्या पांडे (पिता: रामाकांत पांडे, दिनारा निवासी) – साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।द्वितीय स्थान: पियूष राज (पिता: जयप्रकाश सिंह) – क्रिकेट किट एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित।द्वितीय श्रेणी (कक्षा 6-8) में ओवरऑल टॉपर दीपाली कुमारी (पिता: प्रमोद कुमार) – साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित। द्वितीय स्थान टिंकू पाल (पिता: टंडरन पाल) – क्रिकेट किट एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।


इस कार्यक्रम की सफलता में प्रज्ञा पीठ पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें सिद्धू सिंह, राजीव सिंह, श्रीकांत सिंह, उपेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, पुष्पा सिंह, प्रीति दुबे, रानी सिन्हा एवं निक्की खातून शामिल थे।


संस्थान के प्रमुख अभिजीत आनंद ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस तरह की परीक्षाएं बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में सहायक होती हैं।”


यह परीक्षा छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी बढ़ावा देने का कार्य किया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट