लॉ के छात्रों ने अर्जित की शानदार सफलता


 रोहतास। स्थानीय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल ऑफ लॉ के 2019 और 2020 सत्र की परीक्षा में शामिल सभी तीस छात्रों ने 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विधि संकाय के साथ ही संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा है।  

संस्थान के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, कुलपति डॉ प्रो महेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जगदीश सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, विधि संकाय के निदेशक डॉ विनोद कुमार सरोज, संकाय के सभी शिक्षक गण एवं सदस्यों ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उल्लेखनीय सफलता के लिए छात्रों की मेहनत, संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन और संस्थान के उच्च शिक्षण मानकों को श्रेय दिया गया।  

यह सफलता नारायण स्कूल ऑफ लॉ की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। संकाय सदस्यों ने छात्रों को विधि क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज में न्याय की भावना को मजबूत करने हेतु प्रेरित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट