
रक्तदाता के निधन पर शोक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 24, 2025
- 91 views
रोहतास।कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जान बचाने में अपना जीवन दाँव पर लगा देते हैं। ऐसे ही एक महान रक्तदानी-वीर जिले के सासाराम प्रखंड के समरडिहॉं गाँव के रहने वाले थे राधेश्याम पाण्डेय, जिनकी बीते रविवार को हृदय-गति रूकने से मौत हो गयी। राधेश्याम पाण्डेय हमेशा अपना रक्तदान इसलिए करते थे, कि वैसे सभी लोगों की जान मेरे खून के एक-एक कतरे से बच सके, जो खून के अभाव में असमय अपना प्राण गवाँ बैठते हैं। इस तरह की सोंच रखने वाले रक्तदानी वीर की असामयिक मौत ने वैसे लोगों को झकझोर कर रख दिया है, जिनके रक्तदान से आज वे जिन्दा हैं। राधेश्याम पाण्डेय की असामयिक मृत्यु समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आकस्मिक मृत्यु पर समाजसेवी कैमूर अपूर्व प्रभाष,सौरभ कुमार समाजसेवी रामपुकार पाण्डेय उर्फ मान बाबा,वरिष्ठ पत्रकार ददनजी पाण्डेय,साहित्यकार और पत्रकार सरोज कुमार पंकज, एसपी जैन कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 गुरुचरण सिंह, बिहार प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य प्रो0 बलराम मिश्र,भाजपा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश तिवारी सहित जिले के समस्त प्रबुद्धजनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की है।
रिपोर्टर