
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा किया दाखिल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 26, 2025
- 333 views
कैमूर : जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक सभागार पैक्स नामांकन के पहले। दिन बुधवार को पैक्स अध्यक्ष पद के कुल 6 प्रत्याशियों तथा कई सह सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रामगढ़ नगर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह,और रामगढ़ नगर पंचायत के चेयरैन प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह ने नामांकन किया तो सह सदस्य अतिपिछड़ा वर्ग से बजरंग बली प्रजापति सहित कई लोगों ने नामांकन किया। अकोढ़ी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सुखा देवी,संजय कुमार सिंह,अमरनाथ चौधरी,राजकुमार सिंह कुल चार लोगों ने नामांकन किया,तो कई सह सदस्य के लिए भी नामांकन किया। वहीं नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में समर्थकों की भीड़ लगी रही। वहीं नामांकन को लेकर सभी उम्मीदवार सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे।।प्रत्याशियों ने अपना पर्चा जमा किया।उसके बाद नामांकन कर वापस बाहर आने पर पहले से अपने नेता का इंतजार कर रहे समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।वहीं समर्थकों का अपने नेता के समर्थन में जयकारे से उनका जोश सातवें आसमान पर था।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 26 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन होगा।28 मार्च और 29 मार्च को संविक्षा होगा और 2 अप्रैल को नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह आवंटन होगा 9 अप्रैल को मतदान के तत्पश्चात होगा मतगणना।
रिपोर्टर