
निर्माणाधीन अवैध इमारत पर पालिका की कार्रवाई, केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 26, 2025
- 196 views
भिवंडी। शहर के काप इस्लामपुरा इलाके में बिना अनुमति अवैध इमारत बनाने के मामले में पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पालिका अधिकारी की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस स्टेशन में जमीन मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने निजामपुर पुलिस थाने ने शिकायत दर्ज कराया है कि काप इस्लामपुरा इलाके में पुराना मकान 1062 को तोड़कर उसी जमीन पर श्रीमति नसीम अयुब मोमिन, मुमताज अहमद अयुब मोमिन, इम्तियाज़ अयुब मोमिन, एजाज अयुब मोमिन और सद्दाम हुसैन ने पालिका नियमों का उल्लंघन करते हुए तल अधिक दो मंजिल की अवैध इमारत का निर्माण किया। इसके अलावा, छत पर लोखंडी एंगल लगाकर लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर तैयार किया, जो पूरी तरह अवैध है। इस मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम 1966 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पालिका प्रशासन और पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्टर